पटना में कार का शीशा तोड़ अपराधियों ने उड़ाया 10 लाख रूपये, CCTV खंगाल रही पुलिस

पटना :- अगर आप राजधानी पटना में रहते हैं तो सावधान हो जाइए खासकर भारी-भरकम राशि अगर लेकर चल रहे हो तो बेहद सतर्कता बरतनी जरूरी है। ताजा मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पॉश इलाके एग्जिबिशन रोड की है जहां एक बिजनेसमैन की गाड़ी से अपराधियों ने 10 लाख रुपये उड़ा लिए, दरअसल बैंक से पैसा निकालकर बिजनेसमैन जा रहा था और कार पार्क कर नाश्ता करने लगा। ऐसे में अपराधियों ने कार का शीशा तोड़ 10 लाख रुपए उड़ा लिए, पुलिस को कोड़ा गैंग पर शक है जो फिलहाल राजधानी पटना में सक्रिय है। केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
वही, मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी टाउन अशोक सिंह ने बताया कि अभिमन्यु कुमार नाम के एक कारोबारी ने आशियाना दीघा रोड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 10 लाख रुपए की निकासी । उसके बाद पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित यस बैंक में 2 लाख रुपए की निकासी करने पहुंचे थे । हालांकि अभिमन्यु ने एग्जिबिशन रोड के बैंक से पैसे निकालने से पहले बैंक के नीचे गाड़ी खड़ी कर फुटपाथ नाश्ता करने लगे। इसी दौरान उनकी गाड़ी के शीशे पर केमिकल लगाकर शीशे को तोड़ बदमाश गाड़ी में रखे 10 लाख कैश लेकर भाग निकले।
डीएसपी ने बताया कि इस पूरे मामले में प्रारंभिक छानबीन के दौरान बैंक कर्मियों कि संलिप्तता सामने नहीं आई है। आशियाना दीघा रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में अभिमन्यु के कार और अभिमन्यु की रेकी करते कुछ लोग नजर आए हैं। पुलिस बरामद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के हुलिए के आधार पर उन्हें चिन्हित कर अरेस्ट करने में जुटी है
बाइट.. अभिमन्यु कुमार ,पीड़ित कारोबारी
बाइट.. अशोक सिंह डीएसपी टाउन