सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर बोला हमला, कहा- सीएम नीतीश ने DGP को चुड़ियां पहना रखी है

पटना :- बिहार में सियासी पारा गरम है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी लगातार नीतीश कुमार पर हमले बोल रहे हैं। एक बार फिर सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने नीतीश कुमार को घेरा है। सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश ने डीजीपी को चूड़ियां पहना रखी है। यह चूड़ियां माता और बहनों की कलाई पर ही अच्छी लगती है। लेकिन यह चूड़ी पुलिस ने पहन रखी है। बिहार में जब तक पुलिस चूड़ी पहने रहेगी तब तक आपराधिक घटनाएं होती रहेगी। बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के इस बयान के बाद राजनीतिक गरमा गई है।
वही, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने मुजफ्फरपुर आए थे। इस दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिये। इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर पूर्व सांसद आनंद मोहन के रिहाई पर सम्राट चौधरी के कहा कि अपराधी अपराधी होता है। सरकार को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन आपको बता दें कि लालू यादव ने ही उन्हें फंसाया था और नीतीश कुमार ने ही सजा दिलाया था। उनसे जाकर पूछिए कि क्यों ऐसा किए हैं। सम्राट चौधरी यही नहीं रूके यह भी कहा कि बिहार में सरकार निकम्मी हो चुकी है। इसलिए नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा सौंप देना चाहिए।