Breaking Newsदेशपटनाबिहार

पटना के मनेर स्थित गंगा नदी में दो नाव आपस में टकराई, 20 से अधिक लोग थे सवार; एक युवक लापता

पटना :- राजधानी पटना से सटे मनेर में गुरुवार की सुबह दो नाव आपस में टकरा गई। टकराने के बाद नाव पलट गई दोनों नावों में करीब 20 लोगों सवार थे। इनमें में से अधिकतर लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली। जबकि एक युवक गंगा नदी में लापता हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। लापता शख्स की तलाश की जा रही है

मनेर सीओ ने बताया कि यह हादसा 84 घाट पर हुआ। एक नाव बालू लोड कर हल्दी छपरा जा रही थी। वहीं, दूसरी तरफ से बलवान टोला डोरीगंज से एक नाव मनेर आ रही थी। 84 घाट के नजदीक दोनों नाव की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में नाव पर सवार कुल 21 लोगों में से 20 लोगों ने किसी तरह गंगा नदी तैरकर अपनी जान बचा ली। जबकि एक युवक गंगा नदी में लापता हो गया।

वही, लापता युवक का नाम संजय कुमार (25) बताया जा रहा है। संजय टाटा कॉलोनी मनेर का निवासी है। घटना की पुष्टि करते हुए मनेर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि घटना के बाद उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि लापता युवक की तलाश के लिए गंगा नदी में एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम के तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *