Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

अरवल में रुई से भरे ट्रक से 267 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक चालक और खलासी गिरफ्तार

अरवल :- बिहार में लगातार शराबबंदी कानून को लागू कराए जाने को लेकर पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है और शराबबंदी कानून लागू किए जाने के बाद से अरवल जिले की पुलिस लगातार सैकड़ों वाहनों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी की है
उसी दरमियान अरवल जिले के कलेर थाना अध्यक्ष संजीत कुमार अपने दल बल के साथ NH139 पहाड़पुर मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चला रहे थे तभी औरंगाबाद की ओर से आ रही ट्रक को शक के आधार पर रुकवाया गया।

इस दरमियान चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को रुकवाया और ड्राइवर खलासी को हिरासत में लेकर ट्रक की जांच की तो रुई से भरी ट्रक में भारी मात्रा में। बॉक्स बनाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। अरवल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के द्वारा बताया गया कि कलेर थानाध्यक्ष के द्वारा लगातार विदेशी शराब की खेप को पकड़ने का काम किया जाता है उसी दरमियान 266 कार्टून रुई से भरी ट्रक जो हरियाणा से मुजफ्फरपुर लेकर जाई जा रही थी तभी बीच रास्ते में ही पकड़ लिया गया और गाड़ी को जप्त कर ड्राइवर खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है

वही, दोनों ड्राइवर और खलासी एक ही गांव के रहने वाले हैं ड्राइवर रिंकू लाल और उप चालक विकास पाल दोनों सिकंदरपुरवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बघराई गांव जिला कासगंज उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जिसे मध निषेध अधिनियम के तहत पूछताछ के उपरांत जेल भेज दिया गया। लेकिन शराब बेचने वाले पीने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है और शराब माफियाओं और तस्करो को पुलिस किसी भी कीमत पर उनके मंसूबो को पनपने नही देगी। और बड़े तस्करो की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *