देशपटनाबिहारराजनीति

चोरी और सीनाजोरी पर उतर चुकी है भाजपाः राजीव रंजन

विस अध्यक्ष को बेशर्म बताने पर भड़के राजीव रंजन, भाजपा से पूछा क्या प्रधानमंत्री मोदी व शाह ऐसी ही ट्रेनिंग देते हैं?

पटना :- बिहार विधानसभा में भाजपा नेताओं के आचरण की निंदा करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि भरी विधानसभा में विस अध्यक्ष को गाली देकर भाजपा विधायकों ने लोकतांत्रिक मर्यादा और शुचिता की सारी सीमाओं को लांघ दिया है। इनकी इस करतूत ने आज पूरे राज्य को शर्मसार कर दिया है। इन्हें यह तक ख्याल नहीं रहा कि इनकी इस ढीठता को लाइव चैनलों के जरिये पूरी दुनिया देख रही है। यह बिहार की राजनीति के लिए काला दिन है, इसके लिए बिहार की जनता इन्हें कभी क्षमा नहीं करेंगी है।

भाजपा से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि भाजपाइयों को यह बताना चाहिए कि क्या प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा उन्हें इसी तरह के निंदनीय काम करने की ट्रेनिंग देते हैं? क्या ऐसे ही कामों के कारण वह खुद को ‘पार्टी विद ए डिफरेंस’ बताते हैं? क्या यही है उनका चाल, चरित्र और चेहरा?

जदयू महासचिव ने कहा कि दरअसल सत्ता से हटाए जाने के बाद इनका मानसिक संतुलन पूरी तरह से हिल गया है। रही सही कसर इनके दंगाइयों को समर्थन देने की बात जगजाहिर होने की बात ने पूरी कर दी है। इसी बात से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह लोग चोरी और सीनाजोरी पर उतर आए हैं। यह लोग जान लें कि विस अध्यक्ष को गाली देकर इन्होंने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। इन्होंने अपने चेहरों से खुद ही नकाब नोच लिया। बिहार को शर्मसार करने वाले इनके इस काम को बिहारी कभी भूलने वाले नहीं, समय आने पर जनता इसका माकूल जवाब जरूर देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *