पटना डबल मर्डर केस का हुआ खुलासा, अवैध सम्बंध में दोहरे हत्याकांड को दिया गया था अंजाम
PATNA : पटना में फरवरी के महीनें में हुई डबल मर्डर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पटना सिटी पूर्वी एसपी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि 24 फरवरी की रात्रि ۔बायपास थाना इलाके के मर्चा मर्ची रोड में संजीव कुमार और राजेश कुमार की हत्या गोली मारकर अपराधियों द्वारा की गई थी। वही डबल मर्डर हत्याकांड की जाँच पटना सिटी एएसपी अमित रंजन, बाईपास थाना प्रभारी अमित कुमार मेहँदीगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। मनोवैज्ञानिक तरीके से जांच की गई। डबल मर्डर हत्याकांड में शामिल विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक पिस्टल दो मैगजीन को बरामद किया गया है।
वही, मामले की जानकारी देते हुए पूर्वी सिटी एसपी ने बताया कि संजीव की शादी पिछले साल ही हुई थी और उसके बाद ही संजीव की पत्नी और विकास के बीच अवैध संबंध बन गए थे, और इस पूरे मामले की जानकारी होने के बाद संजीव विकास को परेशान किया करता था। जिससे नाराज होकर प्लानिंग कर 25 हजार रु में अपने ही इलाके के एक अपराधी दोस्त से हथियार खरीद कर इस घटना को अंजाम दिया था। वहीं सिटी एसपी ने आगे कहा कि, विकास को हथियार बेचने वाले शख्स की तलाश तेज कर दी गई है। इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिए जाने के दौरान उपयोग किए गए बाइक के साथ साथ एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस को भी बरामद की है। फिलहाल दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले विकास को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।