शेखपुरा में दीनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, मां-बाप का था इकलौता पुत्र; इलाके में फैली सनसनी
शेखपुरा :- शेखपुरा जिले में रविवार की सुबह कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरमा गांव के बघार में अज्ञात बदमाशों ने एक 21 वर्षीय युवक विपुल कुमार को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज हेतु ग्रामीणों की सहायता से सदर अस्पताल शेखपुरा ले जाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक युवक की पहचान गांव के ही बच्चन सिंह के 17 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार उर्फ कारे के रूप में की गई है।
वही, ग्रामीणों से मिली जानकारी में बताया गया है कि सुबह-सुबह खेतों की ओर से गोली चलने की आवाज आई थी ग्रामीण जब खेतों की ओर दौड़े तो देखा खेत में एक युवक घायल पड़ा था इस दौरान घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां अस्पताल में चिकित्सकों ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया, गोली युवक के नाभी के पास लगी है। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं मृतक की मां अस्पताल परिसर में ही काफी देर से दहाड़ मार कर रो रही है महिला लगातार अपने बेटे की हत्या किये जाने की बात कह रही है।
इस बाबत कोरमा थानाध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार ने बताया कि युवक को गोली लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर उसकी लाश को जब्त कर ली है। उन्होंने कहा कि गोली चलने और लगने के कारणों का कोई स्पष्ट पता अब तक नही चल पाया है। उन्होंने कहा कि मामले के अनुसंधान के दौरान मामले के कारणों का पता चल पाएगा। उधर घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे परिवार वालों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।