पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों का छात्रवृत्ति बंद करने के विरोध में जदयू ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

PATNA : प्रदेश जनता दल (यू0) के द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के द्वारा पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृति योजना को बंद करने के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पटना जिला जदयू द्वारा भी आयकर गोलंबर पर पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जदयू के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की भारी तादाद मौजूद रही। जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृति योजना को बंद कर इस समाज के लोगों के साथ षड्यंत्र किया है।
जदयू कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर पिछड़ों का अपमान और आरक्षण खत्म करने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार शुरू से ही दलित और पिछड़ा विरोधी रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश से आरक्षण की व्यवस्था समाप्त करना चाहती है ताकि सामाजिक उत्थान का यह संवैधानिक अधिकार का लाभ पिछड़े वर्ग को ना मिल पाए।
जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश में करवाई जा रही जातीय जनगणना की तारीफ करते हुए कहा कि जब बिहार के लोगों ने मोदी सरकार से जातीय जनगणना की मांग की तो उन्होंने तुरंत खारिज कर दिया, जो उनकी पिछड़ा और गरीब विरोधी सोच को दर्शाता है।