बेगूसराय :- बिहार के बेगूसराय से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां नर्सरी की दो छात्राओं के साथ स्कूल के वैन चालक ने घर लौटते समय दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपी द्वारा दुष्कर्म की घटना का वीडियो भी बनाये जाने की बात सामने आई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कूली वैन में आग लगा दी। घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
इधर, बच्चों के साथ घिनौना काम करने के बाद आऱोपी फरार होने की कोशिश कर रहा था लेकिन एक बच्ची के परिजन ने गांव वालों की सहायता से उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की, शिक्षा के मंदिर में बच्चों को ले जाने वाले ड्राइवर की हैवानों वाली इस करतूत से इलाके में सनसनी फैल गयी है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि स्कूल वैन ड्राइवर ने दुष्कर्म की घटना का वीडियो भी बनाया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ड्राइवर दोनों बच्ची को स्कूल से घर ले जा रहा था। इस दौरान सुनसान जगह पर ले जाकर उसने दोनों बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वह बच्ची को घर छोड़कर भाग गया।
वही, घर पहुंचने पर दोनों बच्चियों के घरवालों ने उन्हें खून से लथपथ देखा तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद पूछताछ की तो बच्चियों ने ड्राइवर की करतूत बताई।जानकारी होने के बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। एक बच्ची के परिजन ने ग्रामीणों की सहायता से भाग रहे आरोपी ड्राइवर को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इस बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को कब्जे में ले लिया। आरोपी ड्राइवर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु गावं के रहने बाले सिकंदर राय के रूप में हुई है। आरोपी पिछले तीन साल से स्कूल का मैजिक वैन चलाता था। बच्ची का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल मे चल रहा है।
घटना के बारे में सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि वीरपुर थाना क्षेत्र के दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। मामला संज्ञान में आते ही वीरपुर थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल कारवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमित कुमार ने बताया कि ड्राइवर रखने में स्कूल प्रशासन से चूक हुई है। उसका बैकग्राउंड और वेरिफिकेशन नहीं कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।