पटना में ट्रॉली बैग में बंद मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी; जांच में जुटी पुलिस।

PATNA : राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक ट्रॉली बैग में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मामला जानीपुर थाना क्षेत्र के गाजाचक नहर के सामने का है। जहां पर नहर के आगे बैग में एक युवक की बॉडी मिली है। मृत युवक ने हाफ पैंट और चॉकलेट कलर का शर्ट पहन रखा है। युवक की उम्र 20 साल तक बताई जा रही है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार को गांजा चेक नौबतपुर मार्ग के सड़क के किनारे खेत में ग्रामीणों ने एक ट्रॉली बैग संदेहास्पद स्थिति में देखा। ट्रॉली बैग के आसपास काफी मक्खियां लग रही थीं। स्थानीय लोगों ने शक के आधार पर इस बात की सूचना जानीपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही जानीपुर थाना के प्रभारी प्रदीप कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के उपस्थिति में ट्रॉली बैग के चैन खोला। उसमें एक युवक का शव पड़ा हुआ था। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान कराई जा रही है। आसपास के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है। पोस्टमार्मट रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की सही वजह का पता चल पाएगा
वही, जानीपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या करने के बाद ट्रॉली बैग में भर के उसके शव को दूसरे जगह से गाड़ी से लाकर यहां फेंक दिया गया है। घटनास्थल पर गाड़ी के पहियों के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत कुमार सिंह ने प्रथम दृष्टि में मामला हत्या का बताया है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुट गई है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।