Breaking Newsदेशपटनाबिहारबेगूसरायसमस्तीपुर

समस्तीपुर में कावड़ियों से भरी पिकअप वैन पलटी 50 लोग घायल, एक की मौत; 10 गंभीर रूप से जख्मी रेफर।

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में कांवरियों से भरी पिकअप पलटी 50 घायल, जलाभिषेक के लिए बेगूसराय के झमटिया से गंगाजल लाने जा रहे थे, टायर फटने से हुआ हादसा...


समस्तीपुर :- बड़ी खबर समस्तीपुर जिले से आ रही है जहां जिले के दलसिंहसराय में कांवड़ियो से भरी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में पिकअप वैन पर सवार 50 कांवरियां बुरी तरह से घायल हो गये। घायलों में से एक कांवरियां की मौत हो गयी है। वही स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है जहां 10 गंभीर रूप से जख्मी कांवड़ियों को समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां सभी का इलाज जारी है। घटना का कारण पिकअप वैन का टायर फटना बताया जाता है।

घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के NH-28 ढेपुरा गांव के पास की है। पिकअप पलटते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना में 50 कांवड़ियों का जत्था घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है जहां 10 गंभीर रूप से जख्मी कांवड़ियों को समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां सभी का इलाज जारी है। सभी जख्मी कांवड़ियां उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर के रहने वाले बताए गए हैं। बताया गया है कि ज्यादातर कांवड़ियों को हाथ और पैर में हल्की चोटें आई हैं। हालांकि 10 घायल कांवड़ियों को गंभीर चोटें आयी हैं, जिनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पिकअप पर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढ़िया और उजियारपुर थाना क्षेत्र लोहागीर के लोग सवार थे। सावन मास की अंतिम सोमवारी को समस्तीपुर के थानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक को लेकर सभी जल लेने के लिए बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा नदी से जल लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कांवड़ियों से खचाखच भरी पिकअप वैन ने जैसे ही NH-28 पर रफ्तार भरी दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के विद्युत पावर हाउस के पास उसका टायर फट गया और वह बुरी तरीके से सड़क किनारे पलट गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सभी के परिजन अस्पताल पहुंच रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *