
बेगूसराय :- बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है जिसके अनुपालन हेतु प्रशासन लगातार प्रयासरत नजर आ रही है इसके बावजूद राज्य में आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। ताजा मामला बेगूसराय जिले से आ रही है। जहां जिले के बलिया थाना क्षेत्र के डंडारी ढाला के पास से पुलिस ने एक पिकअप पर लोड करीब 271 कार्टून विदेशी शराब को जप्त किया है और मौके से पिकअप के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी बलिया थाना की पुलिस ने डंडारी स्थित नेशनल हाईवे एनएच 31 के पास से की है।
दरअसल, बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार को सूचना मिली थी की एन एच 31 के रास्ते शराब की एक बड़ी खेप लाई जा रही है इस सूचना पर बलिया थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने डंडारी ढाला के पास एन एच 31 पर घेराबंदी की और एक पिकअप को रोककर तलाशी ली तो पिकअप पर लोड 271 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने पिकअप चालक समस्तीपुर जिला निवासी गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानकारी हासिल कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और कहां डिलीवरी देनी थी।
वहीं छापेमारी में बलिया पुलिस अधिकारी राजीव कुमार एवं धनंजय पांडे के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पिकअप वाहन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब में इंपीरियल ब्लू एवं मैगडॉवेल कंपनी के 271 कार्टन में रखें 6056 बोतल में 2432.520 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। जिसकी बाजार की कीमत में लाखों में आंकलन लगाया जा रहा है। गिरफ्तार चालक की पहचान समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग वार्ड नंबर 14 निवासी ब्रह्मानंद मिश्रा के पुत्र गौतम कुमार मिश्रा के रूप में कराई गई। वही चालक से शराब एवं शराब कारोबारी के संबंध में आवश्यक पूछताछ की जा रही है। उससे शराब कहाँ से लाकर कहाँ ले जाया जा रहा था। इसकी भी जांच की जा रही है।