
बेगूसराय :- बेगूसराय के सामने आ रही है जहां बदमाशों ने एक युवक को बेरहमी से पिटाई के बाद एसिड से नहलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने गंभीर हालत में उठाकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देख जान बचाने के लिए आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया है घटना रविवार की अहले सुबह भगवानपुर थाना क्षेत्र के तेयाय ओपी अंतर्गत महेशपुर बहियार की है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने महेशपुर बहियार में घायल अवस्था में एक युवक को देखा। युवक को एसिड से झुलसाया गया था। लोगों की नजर पड़ते ही उनलोगों ने सबसे पहले इस घटना की सूचना तेयाय ओपी को दी। सूचना मिलते ही तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को पुलिस की गाड़ी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर पहुंचाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने उस घायल युवक का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
वही, तेआय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार का कहना है कि अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की जमकर पिटाई की है। फिर उसके चेहरे पर एसिड डालकर उसे झुलसाकर मारने की कोशिश की है। थानाध्यक्ष का कहना है कि उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं। घायल युवक को देखने से ऐसा लगता है कि अपराधियों ने युवक की पहले जमकर पिटाई की है। फिर उसे मारा समझ कर उसकी पहचान छुपाने की नियत से उसके चेहरे पर एसिड डालकर बहियार में फेंक दिए। स्थानीय लोगों ने जब उस घायल युवक को देखा तो पुलिस को फोन किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सबसे पहले इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। युवक की भी पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। होश में आने पर फर्द बयान के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा।