
BEGUSARAI : बड़ी खबर बेगूसराय जिले से आ रही है जहां में एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक बड़े मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस मामले मे पुलिस ने जहां भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार और पिस्टल के साथ कलपुर्जे बनाने के समानों के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में 6 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के हत्थे चढ़े लोगों में दो नियोजित शिक्षक भी शामिल हैं, जो एक रिटायर्ड सरकारी कर्मी के भवन में अवैध तरीके से हथियार का निर्माण कर रहे थे।
इस मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस के द्वारा लाखों सहायक थाना क्षेत्र के पचपन टोला स्थित एक घर में अवैध तरीके से हथियार बनाने का काम किया जा रहा है। इसकी सूचना के बाद एसटीफ और बेगूसराय पुलिस के द्वारा लाखों सहायक थाना क्षेत्र के पचपन टोला में तत्काल कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया। उन्होंने बताया की पिछले पांच महीने से अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री को संचालित किया जाता था। तभी इसकी सूचना के बाद एसटीएफ टीम और बेगूसराय पुलिस ने छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने अर्ध निर्मित बंदूक एवं पिस्तौल सहित लेथ मशीन और बनाने वाले उपकरण को भी जब्त किया है।
वहीं, इस दौरान फैक्ट्री के संचालक नियोजित शिक्षक राजकुमार चौधरी, शिक्षक अजय कुमार चौधरी, प्रवीण कुमार ताती, मो. इकबाल, अमित कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, मुंगेर एवं कुरियर के काम करने वाली तीन महिला सहयोगी को हिरासत में लिया गया हैं। एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई लेथ मशीन, मिलिग मशीन, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर मशीन, कटर मशीन, 12 अर्ध निर्मित पिस्टल, 24 बैरल, मोबाइल (6), मोटरसाइकिल (2) और 18 हजार नगद रुपया जब्त किया है। वही, एटीएफ इनकी गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है। एसटीएफ को इनसे कई जानकारी मिलने की उम्मीद हैं। वहीं इस मामले में और गिरफ्तारी की उम्मीद की जा रही है।