पटना के पालीगंज में दो युवक का मिला शव, इलाके में हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस
PATNA : पटना के पालीगंज अनुमंडल में दो लोगों का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों शवों को दो अलग-अलग जगहों से बरामद किया है। हालांकि, शनिवार की सुबह थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित शिवमन्दिर परिसर से संदिग्ध अवस्था मे एक अधेड़ ब्यक्ति का शव बरामद हुई है। वही थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के बधार स्थित एक खेत से एक युवक की शव सन्दीवध अवस्था मे बरामद हुई है। इस प्रकार पालीगंज थाना क्षेत्र के दो अलग जगहों से से दो शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैली हुई है। वही पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर शव को फेंक कर फरार हो गया है। वही शव की पहचान कल्याणपुर गांव निवासी श्रीनिवास शर्मा के 17 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई। जिसके शरीर पर चाकू मारने तथा गला पर गला दबाकर हत्या करने का निशान था। जिसे देख ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सौरभ की हत्या की गयी है। वही शव मिलने को सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल पटना भेज दिया।
वहीं, दूसरी घटना में पालीगंज बाजार के चंढोस मोड़ स्थित शिव मंदिर परिसर की है। जहां शनिवार की सुबह किसी कार्य से गए कुछ लोगो की नजर एक अधेड़ ब्यक्ति की शव पर पड़ी। जिसकी सूचना फैलते मौके पर भीड़ जुट गई। वही शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमण्डल अस्पताल भेज दिया। वही पुलिस ने शव के पास से एक मोटर साइकिल और उसका आधार कार्ड भी बरामद किया है। मृतक की पहचान पटना लोदीपुर स्थित नूरपुर चांदमारी के वार्ड संख्या 8 निवासी ज्ञानचंद प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र चन्द्र मोहन प्रसाद के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक आपने ससुराल पालीगंज थाना क्षेत्र के लालगंज सेहरा गांव में आया हुआ था। वही इस ब्यक्ति की हत्या हुई या कोई अन्य कारण से मौत हुई यह अभी रहस्य बना हुआ है। जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।