देशपटनाबिहारबेगूसराय

बेगूसराय में राजधानी एक्सप्रेस से कटकर दो महिलाओं की मौत, ऋषि कुंड जा रही थी दोनों; मचा कोहराम


बेगूसराय :- बेगूसराय रेलवे स्टेशन के निकट माल गोदाम के समीप शुक्रवार को ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं ऋषि कुंड जाने के लिए घर से निकली थी और सुबह रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी। इसी बीच दोनों दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। इस घटना में दोनों महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

वही, मृतक महिलाओं की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला निवासी नवल किशोर राय की पत्नी फूलो देवी एवं जुगल राय की पत्नी विद्या देवी के रूप में हुई है। दोनों ऋषि कुंड स्नान के लिए घर से निकली थी। इसी बीच जब रेलवे ट्रैक पार कर रही थी तभी वहां से राजधानी एक्सप्रेस गुजर रही थी और दोनों संभवतः असंतुलित होकर तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों का हाल जानने जमा हो गए। वहीं गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया।

घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय रेल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वही पुलिस के अनुसार सम्भवतः दोनों महिलाएं ट्रैक पार करने के समय सामने से आती ट्रेन की तेज रफ्तार को आंक नहीं पाई। इसी वजह से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *