Breaking Newsदेशपटनामुंगेर

मुंगेर के शिक्षा विभाग में स्थापना में नियुक्त विनय कुमार सुमन को हटाने की मांग सपा नेता ने की।

मुंगेर :- समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति ने कहा कि मुंगेर में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति अत्यंत चौपट हो गई है। मुंगेर में शिक्षा विभाग में नियुक्त डीपीओ स्थापना विनय कुमार सुमन नामक एक पदाधिकारी निरीक्षण के नाम पर अवैैध वसूली करते हैं। विद्यालयों में पहुंचकर शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हैं, फिर उनके बिचौलिए शिक्षकों को भय दिखाकर हजारों से लाखों रुपए की अवैध वसूली कर लेते हैं। कई माह से शिक्षक को भय दिखाकर अवैध वसूली का धंधा जोरों पर है। ये पदाधिकारी बेवजह वेतन रोक देते हैं और अकारण शिक्षकों से अवैध वसूली के बाद वेतन रिलीज करते है। सूत्रों की मानें तो इस अधिकारी के बिचौलिए हर प्रखंड व हर पंचायतों में सक्रिय हैं जो शिक्षकों को भयभीत कर अवैध वसूली करने में मशगूल है।

इस स्थिति में शिक्षकों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। मुंगेर जिले में जून का आवंटन रहने के बावजूद उत्क्रमित मध्य विद्यालय के नियमित एवं नियोजित शिक्षकों को अभी तक वेतन नहीं मिल पाया है। शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शिक्षकों को उधार देने वाले राशन दुकानदार भी राशन देना बंद कर दिया है। शिक्षकों के बच्चों की चल रही पढ़ाई में वेतन की राशि नहीं मिलने के कारण शिक्षा बाधित हो रही है। जिसके कारण शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। कहा कि मुंगेर में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति अत्यंत चौपट हो गई है। सपा नेता ने ऐसे पदाधिकारी को शीघ्र स्थापना से हटाकर अविलंब कार्रवाई करने की मांग मुंगेर कमिश्नर संजय कुमार सिंह से की है। वहीं दूसरी ओर इस संबंध में जब विनय कुमार सुमन का पक्ष लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने बैठक में रहने की बात कहकर फोन काट दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *