
पटना :- पटना के पालीगंज बाजार स्थित पीएनबी बैंक के मुख्य शाखा में एक महिला पैसा जमा करने गई। जहां दो संदिग्ध महिला ने 50 हजार रुपए बैग से निकाल कर फरार हो गई। पीड़िता ने स्थानीय थाने में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए इस मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस से किया है। जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के मसौढ़ी कला गांव निवासी पूर्व जिला पार्षद सह राजद के जिला महासचिव अरविंद कुमार कुशवाहा के पुत्री आकृति कुमारी पीएनबी बैंक के मुख्य शाखा में 50 हजार रूपए जमा करने बैग में लेकर गई थी।
जहां काउंटर पर जमा फॉर्म लेने के बाद फॉर्म भरकर जमा करने के लिए बैग से पैसे निकालने चाही तो बैग से पैसे गायब पाई। जब उन्होंने शाखा प्रबंधक से बात कर सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो उसमें फॉर्म लेते समय काउंटर पर आकृति के पीछे दो महिलाएं खड़ी दिखाई दिया। जिसमे से एक महिला को पैसे चुराते हुए देखा गया। उज़के बाद दोनों महिलाएं एक साथ बैंक शाखा से बाहर जाती हुई दिखाई दिया। यह देख पीड़ित ने पालीगंज थाने पहुंचकर दोनों अज्ञात व संदिग्ध महिलाओं के खिलाफ पैसे चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही शिकायत के बाद पालीगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी है।