पटना के मरीन ड्राइव पर हथियार के साथ जन्मदिन मनाना युवक को पड़ा महंगा, भीड़ ने करता पकड़कर किया पुलिस के हवाले।

पटना :- खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिस के लाख दावे के बावजूद मरीन ड्राइव पर असामाजिक तत्वों का उत्पात लगातार जारी है। दरअसल देर रात एक बार फिर से मरीन ड्राइव पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आठ से 10 युवकों का ग्रुप हथियार के साथ बर्थडे पार्टी मनाने पहुँचा। मौके पर मौजूद लोगों ने जब उत्पाती युवको की करतूत देखी तो वह हैरान रह गए स्थानीय भीड़ ने पुलिस को सूचना दी
वही, सूचना देने के बाद भी पुलिस कई घण्टो बाद पहुची।
भीड़ ने यूवको का विरोध किया। इस दौरान जुटी भीड़ के डर से युवक भागने लगे लेकिन भीड़ ने लोगो को पकड़ लिया। पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवको को गिरफ्तार कर लिया। वही पकड़ में आये युवक के पास से एक कट्टा दो जिंदा कारतूस को पुलिस ने बरामद किया है फिलहाल पुलिस इस मामले में पकड़ में आये दोनों युवको को थाने लेजाकर पूछताछ में जुटी है