पटना रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 9 चोर गिरफ्तार; 56 मोबाइल बरामद।
पटना रेल पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत बड़ी कार्रवाई की है. रेल पुलिस ने 9 चोर को गिरफ्तार किया. पढ़ें पूरी खबर...
पटना :- पटना रेल यात्रियों से मोबाइल चोरी करने वाला एक गैंग को पटना रेल पुलिस ने दबोच लिया है पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर के मुताबिक़ इस कारवाई के दौरान गैंग के 9 सदस्य भी रेल पुलिस के हाथ चढ़े है गैंग का सरग़ना बांग्लादेश और बंगाल का है और यह पूरा गैंग साहेबगंज से ऑपरेट हो रहा था पुलिस ने इस गैंग के पास से 56 चोरी की मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया हैं।
रेल एसपी ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के तहत पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास साहेबगंज गैंग के कुल 7 सदस्य के साथ दो नाबालिग बच्चों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि आरोपी आलोक कैरियर के तौर पर 15 हजार पर महीने पर काम करता था। वह दो बच्चों की मदद से ट्रेन के यात्रियों का मोबाइल फोन चोरी करवाता था। पुलिस ने दोनों नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया है।
रेल एसपी के मुताबिक़ इस गैंग में नाबालिग बच्चो को पहले ट्रेंड किया जाता था और फिर उनके ज़रिए रेल यात्रियों या स्टेशन के आसपास के इलाक़े में आने जाने वाले लोगों के जेब से मोबाइल की चोरी की जाती थी और फिर इसे अपने गैंग के बड़े सदस्यों को सौप दिया जाता था बहरहाल अब रेल पुलिस इस गैंग के गिरफ्तार हुए सदस्यों के विरुद्ध क़ानूनी कारवाई करने में जुट गई है।