अरवल में ट्रक से 582 कार्टून विदेशी शराब बरामद, चालक और खलासी गिरफ्तार

अरवल :- बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है और तमाम तरह के निर्देश दिए जाते हैं। इसके बावजूद राज्य में आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। ताजा मामला अरवल जिले का है जहां शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर दिलावरपुर मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान कलेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन और कलेर थाना अध्यक्ष संजीत सिंह के द्वारा बिहार के बाहर से आने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी तभी औरंगाबाद की ओर से आ रही एक ट्रक को रुकवा कर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके ऊपर से लकड़ी की भूसी और नीचे में शराब की पेटियां छुपाई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता से तलाशी ली तो शराब की खेप मिली। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया और चालक और खलासी को गिरफ्तार कर थाने लाकर शराब की गिनती की तो उसके अंदर 582 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई।
वही, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि ट्रक चालक सुरेंद्र सिंह पिता तेजेंद्र सिंह और खलासी हरभजन सिंह पिता तख्त सिंह दोनों सामना मंडी पटियाला का रहने वाला है। दोनों ट्रक से शराब लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर से चला था इस से सिलीगुड़ी जाने के लिए कहा गया था। लेकिन बीच-बीच में व्हाट्सएप के जरिए शराब माफिया इसे लोकेशन बता रहे थे। शराब को बिहार के ही किसी जिले में खपाने की तैयारी थी। फिलहाल पुलिस अनुसंधान कर रही है और गिरफ्तार चालक और खलासी से पूछताछ कर रही है। जल्द ही शराब माफिया को गिरफ्तार किया जाएगा और शराब पकड़ने वाले थाना अध्यक्ष संजीत सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।