
बेगूसराय :- बेगूसराय जिले के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र में 26 जून को हुए मोटर साईकिल लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया। लूट कांड में संलिप्त तीन बदमाशों को लूटे गये बाइक एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही, एसपी योगेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी स्व बलदेव दास के पुत्र सुबोध कुमार रात के करीब साढ़े नौ बजे अपने मित्र के बाइक से नीमा चांदपुरा थानान्तर्गत अझौर गांव अपने ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान कारूबाबा स्थान के आगे दो मोटर साईकिल पर सवार चार अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर सुबोध कुमार का मोटर साईकिल को रोक कर बाइक एवं मोबाइल लूट लिया था।