Breaking Newsदेशपटनाबिहारबेगूसराय

बेगूसराय में भीषण अगलागी में 6 घर जलकर राख, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

पटना :- बिहार में बढ़ती गर्मी और पछुआ हवा के कारण आगलगी की घटनाएं बढ़ गई हैं। हर दिन किसी न किसी जिले से अगलगी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां सोमवार को मटिहानी थाना इलाके के सिहमा वार्ड संख्या 6 के एक घर मे अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। वही इस अगलगी में आधा दर्जन घरों में रखा सारा सामान और घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए।

वही, स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से इस बुझाने की कोशिश की लेकिन वो लोग कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद दमकल की टीम को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आधा दर्जन घरों में रखा सारा सामान और घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए। वही आग किन वजहों से लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक एक घर से लगी और देखते देखते यह फैल गई। इस घटना में मंटून सिंह, श्रीनिवास सिंह, अजय सिंह ,उमेश सिंह, कैलाश सिंह, सहित अन्य लोगों के घर जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के बाद मौके पर काफी देर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *