Breaking Newsक्राइमछपरादेशपटनाबिहार

छपरा में जमीन को लेकर खूनी जंग: तीन सगे भाइयों की चाकू मारकर हत्या, 3 घायल; आरोपी भाई गिरफ्तार


सारण :- बड़ी खबर बिहार के सारण जिला से आ रही है, जहां जमीन विवाद में एक शख्स ने अपने सगे तीन भाइयों की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना एकमा थाना क्षेत्र के गंगवा पचुआ गांव की है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में शख्स ने 6 लोगों को चाकू मार दी। इस हमले में उसके तीन सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वही तीन-तीन मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी।

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वालों की पहचान गंगवा गांव निवासी राजेश्वर महतो (49), स्वामीनाथ महतो (47) और दिनेश महतो (44) के रूप में हुई है। जबकि स्वामी नाथ महतो का बेटा मुन्ना घायल है। उसके हाथ में चाकू लगा था जिसका सदर अस्पताल से इलाज चल रहा है। राजेश्वर महतो की पत्नी (45) और एक अन्य महिला घायल है।

वही, स्थानीय लोगों का कहना है कि शनिवार देर रात भाइयों के बीच विवाद होने लगा। कारण यह था कि जमीन बंटवारे को लेकर अपने ही भाइयों से लालू महतो से विवाद चल रहा था। लालू महतो बिना बंटवारे के ही जमीन पर घर बना रहा था। इसी बात का विरोध उसके तीनों भाई और भतीजे कर रहे थे। देर रात दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गया। परिजनों का कहना है कि लालू महतो और उसके बेटे ने मिलकर 6 लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उधर, मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आरोप है कि लालू महतो और उसके बेटों ने तीनों की हत्या की है। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए लालू महतो और उसके बेटे समेत कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का मौहाल है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *