
पटना :- राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हीन बाजार थाना क्षेत्र भरतपुरा गांव में पोखर में नहाने गए भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से शवों को निकाला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।
मृतकों की पहचान भरतपुरा गांव निवासी भुअर मांझी के पुत्र अंकित कुमार कुमार (10) और पुत्री झुन्नी कुमारी (12) के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, अंकित और झुन्नी दोनों भाई-बहन घर के बाहर खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों पोखर में नहाने के लिए चले गए। स्नान करने के दौरान दोनों आहर में बने गड्ढे में डूब गए। जब तक ग्रामीणों को कुछ समझ आता तब तक दोनों भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।