
सारण :- सारण डीएम के निर्देश पर रविवार को एकमा और मशरक में जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध अल्ट्रा साउंड सेंटरों को सील किया गया है। वही एक साथ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मचा है। विभाग द्वारा छापामार दस्ता बनाकर सभी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कागजात की जांच की गई। अनियमितता पाए जाने पर कई सेंटरों को सील किया गया है। इस दौरान एकमा में दो और मशरक में 12 अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील किया गया।
वही, छापेमारी दल को देख कई अल्ट्रा साउंड संचालक दुकान बंद कर भाग गए तो कई अपने दुकान का मशीन पास के किराना दुकान में छुपा महीनो से मशीन खराब होने के कारण सेंटर बंद होने की बात बताते हुए कारवाई से मुक्त होने की जुगाड़ करते दिखे। हालांकि अपर एसडीओ जांच के दौरान किसी को भी राहत देने के मूड में नहीं दिखे। सीओ रविशंकर पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान सभी अल्ट्रासाउंड केंद्र में कई तरह की। खामियां पाई गई जिस कारण इधर अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी को देख कई झोला छाप अस्पताल संचालक ताला बंद कर फरार दिखे।
उपाधीक्षक एसडी सिंह ने बताया कि पूरे जिले में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड के खिलाफ शिकायत मिली थी। स्वास्थ्य पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया गया है, जिसको लेकर एकमा और मशरक में संचालित अल्ट्रासाउंड के कागजात की जांच की गई।अनियमिता पाए जाने पर सील करते हुए आगे की की कार्रवाई की जाएगी।
कहा कि ये अभियान पूरे सारण में चलेगा। अवैध पैथोलॉजी, अवैध नर्सिंग होम और अन्य फर्जी तरह से चल रहे चिकित्सीय संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान विशेष टीम के साथ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।