बेगूसराय पुलिस ने बैंक लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद

BEGUSARAI : बेगूसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस बैंक लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि रात में गुप्त सूचना मिली की लाखो सहायक थाना क्षेत्र के भैरवार स्थित सुरेश सिंह के बगीचा में चार-पांच अपराधी बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। वही एसपी ने सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम गठित होने के बाद पुलिस ने लूट होने से पहले तीनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
वही, अपराधी की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के रहने वाले पीयूष कुमार, दिगंबर कुमार, एवं नवादा जिला के रहने वाले मोहन कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि तीनों अपराधी इंजीनियरिंग के छात्र रह चुके हैं। अपने आप को बैंक एक्सक्यूटिव कहकर लोगों को अपनी और आकर्षित करते थे। वही गिरफ्तार तीनों बदमाशों के पास से 01 लोडेड देसी कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस, 2 मोबाइल, एक गाड़ी का नम्बर प्लेट, 01 बाइक 01 स्कूटी और 5 हजार रुपया बरामद किया गया है। पूछताछ में अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल किया।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों अपराधी इंजीनियरिंग की तैयारी करते है और इनलोगों ने ही पटना में भी गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। पटना पुलिस भी उनकी तलाश कर रही थी। इसी बीच बेगूसराय में भी तीनों अपराधी हथियार के बल पर बैंक लूटने की योजना बना रहे थे। तभी पुलिस ने हथियार सहित तीनों कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि अपराधियों की बैंक लूट की योजना थी। जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है।