Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

अरवल में भूसी लदे ट्रक से 680 कार्टून विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

अरवल :- बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है और तमाम तरह के निर्देश दिए जाते हैं उसी कड़ी में अरवल पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। दरअसल, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच अभियान चलाकर भूसी लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।

अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सदर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार और सशस्त्र बल के द्वारा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसादी इंग्लिश बाजार के समीप बारह चक्का ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है और ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ उपरांत मध निषेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया। वही गिरफ्तार ड्राइवर सुरेश कुमार राजस्थान के बाड़मेर जिले के नेहरो कातला कुंदनपुरा के रूप में की गई।

वही, पूछताछ के अनुसार मेरठ से भूसी लदे ट्रक में 680 कार्टून अलग-अलग ब्रांड के 16848 बोतल जो कुल 6068 लिटर अंग्रेजी शराब लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 के रास्ते पटना जा रहा था। तभी पुलिस ने बीच रास्ते मे ही पकड़ लिया और थाने में लाकर विधिवत तलाशी ली गई और शराब माफियाओं के नेटवर्क का पता ड्राइवर से पूछताछ के आधार पर लगाई जा रही है। पकड़ी गई शराब लगभग 70 से 80 लाख रुपए की बिहार में आंकी जा रही है। वही गिरफ्तार ड्राइवर के पास से 12 चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नं० MP09HG 7686 एक मोबाइल बरामद किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *