पटना हाईकोर्ट के नए न्यायाधीश बने अभिषेक रेड्डी, राज्यपाल ने दिलाई शपथ; पहली बार राजभवन में हुआ समारोह

पटना :- पटना उच्च न्यायालय के नये जज महामहिम न्यायमूर्ति अनीरेड्डी अभिषेक रेड्डी ने आज शपथ ली। बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में उन्हें शपथ दिलायी। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पटना हाईकोर्ट के किसी जज का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुआ है। बता दें कि अन्य जजों का शपथ ग्रहण राज्यपाल की अनुमति से चीफ जस्टिस हाईकोर्ट के परिसर में ही दिलाते रहे हैं। न्यायमूर्ति अनीरेड्डी अभिषेक रेड्डी का तबादला तेलंगाना हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट हुआ है।
बता दें पटना हाइकोर्ट में तेलंगाना हाईकोर्ट के जज जस्टिस अन्नी रेड्डी अभिषेक रेड्डी को शपथ दिलाने के लिए अनुमति लेने हेतु पत्र भेजा गया था। तब राज्यपाल ने राजभवन में ही शपथ ग्रहण समारोह करने की बात कही, जस्टिस अन्नी रेड्डी अभिषेक रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आज15 मई 2023 को हुआ। सोमवार की सुबह उन्हें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शपथ दिलाई।
इस शपथ ग्रहण समारोह में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीश गणके साथ ही बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, राज्य सरकार के कई मंत्रीगण, महाधिवक्ता, बार एसोसिएशन, एडवोकेट एसोसिएशन एवं लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव, पटना उच्च न्यायालय एवं राज्य सरकार के विभिन्न वरीय पदाधिकारीगण तथा अन्य लोग उपस्थित थे।