अब क्या करेंगे बड़े सरकार, भांग से होगा कोरोना का ईलाज़।

जी हाँ, भांग से ही कोरोना का टीका बनेगा। बिहार में भले ही नसाबंदी हो पर भांग मे पाए जाने वाले कंपाउंड्स,कोरोना इन्फेक्शन मे दवाई का काम कर सकता है। यह दावा जर्नल ऑफ नेचुरल प्रोडक्ट्स मे प्रकाशित नई रिसर्च मे किया गया है। रिसर्चर्स के अनुसार भांग मे कैनाबिस सैटिवा नामक कंपाउंड्स होते है जो वायरस को शरीर मे फैलने से रोकता है।
इस रिसर्च को अमेरिका के ग्लोबल हेल्थ इनोवेशन सेंटर, कॉलेज ऑफ फार्मेसी और लीनुस पॉलिंग इंस्टीट्यूट के रिसचर्स ने मिलकर किया है। उनके अनुसार कैनाबिगेरोलिक एसिड एवम कैनाबिडियोलिक एसिड कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन से मिलकर शरीर मे संक्रमण होने से रोकता है। सबसे बड़ी बात भांग का यह कंपाउंड्स साईकोएक्टिव भी नही है यानी इससे दिमाग नसे का भी शिकार नही होता। यह कंपाउंड्स कोरोना के सारे वैरिएंट्स के खिलाफ सामान रूप से असरकारक है। रिसर्च के अनुसार भांग को कोरोना के वैक्सीन बनाने मे भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही भांग का प्रयोग कोरोना के खिलाफ किया जा सकेगा।अभी भी भांग का उपयोग कई तरह के दबाइयो के रूप मे किया जाता है।
Disclaimer _ बिहार जनमत हरेक प्रकार के नशे के खिलाफ है। नशा कई परिवारों को उजाड़ चुका है। कृपया नशे से दूर रहे।
कुणाल भगत