
सरकार की विशेषज्ञ कमिटी एस ई सी ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड को लोकल मेडिकल स्टोर पर बेचने की अनुमति सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक को दे दी।
काफी देर तक विचार के बाद विशेषज्ञों ने दोनों ही कोरोना वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की शर्त से बाहर निकालकर बाजार में उतारने के फैसले पर सहमति प्रदान कर दी। SEC की बुधवार को अहम बैठक हुई। बैठक में विशेषज्ञों ने वैक्सीन परीक्षण से जुड़े सभी दस्तावेजों की समीक्षा की साथ ही पिछले एक साल में दोनों वैक्सीन के असर और साइड इफेक्ट पर भी विचार किया। सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक को देशभर में अपना डिस्ट्रूब्यूशन सिस्टम तैयार करना होगा जिससे कि वे अपनी वैक्सीन को सभी अस्पतालों और मेडिकल स्टोरों पर पहुंचा सके, इससे सरकार पर भी बोझ कम होगा और टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी।
कुणाल भगत