कार्य मे कोताही और कर्तव्यहीनता किसी हाल में स्वीकार्य नही –एसएसपी
बाढ़–अनुमंडल के एनटीपीसी सभागार में वरीय पुलिस अधीक्षक पटना मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बुधवार के दिन अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक करते हुए थाना क्षेत्र के लंबित मामले, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, और लगातार गश्ती दल का भ्रमण करने को लेकर थानाध्यक्षों को सचेत करते हुए कहा कि बैठक में दिये गए टास्क को समय पर पूरा करने का काम करें।कार्य में कोताही और कर्तव्य हिनता किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जाएगी। साथ ही थाना में आने वाले आगंतुकों को सही तरीके से उनकी फरियाद को सुनने का काम करें यदि हमारे पास शिकायत आएगी तो खैर नहीं। वहीं पुलिस के जवानों को भी एसएसपी के द्वारा नसीहत दी गई।