Breaking Newsदेशपटनापूर्वी चम्पारणबिहारराजनीतिहेल्थ
नीतीश कैबिनेट ने मुंगेर मेडिकल कॉलेज पर लगाया मुहर, 12 सौ करोड़ की राशि मंजूर।
नीतीश कैबिनेट ने आज 26 महत्वपूर्ण एजेंडों पर सहमति जताई है। बिहार सरकार ने फैसला लेते हुए दो नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने का फैसले पर सहमति जताई । इस निर्णय के अंतर्गत मुंगेर और पूर्वी चंपारण में नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के निर्माण के लिए सरकार ने अपनी तरफ से 12 सौ करोड़ की राशि भी आवंटित कर दी है।
इस कैबिनेट की बैठक मे यह भी निर्णय लिया गया कि नालंदा जिले के पावापुरी मेडिकल कॉलेज का नाम अब वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी की जगह भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी होगा। इस बैठक मे सम्राट अशोक की जयंती चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाए जाने का भी फैसला लिया गया है।
कुणाल भगत