देवर ने भाभी को अर्धनग्न कर पीटा
तारापुर मुंगेर
सरकार चाहे लाख महिला अत्याचार और महिला सशक्तिकरण का ढिंढोरा पीटे लेकिन महिलाओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल की रात जहां तारापुर थाना से महज डेढ़ सौ गज की दूरी पर एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया तो वहीं अगले दिन थाना से कुछ दूर स्थित गांधीनगर मोहल्ले में भाभी के घर घुसकर मोहल्ले के देवर ने अर्धनग्न करते हुए मारपीट किया। इस संबंध में पीड़िता ने थाना में घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता रंजनी देवी ने अपने आवेदन में लिखा है कि पति बाहर गए थे। बच्चे भी घर पर नहीं थे। उसे अकेले देख मोहल्ले के देवर राजेश मंडल ने घर में जबरन घुस कर मारपीट करते हुए अर्धनग्न कर बेइज्जत करने के नियत से घटना को अंजाम दिया। इस दौरान राजेश ने नाक से सोने का नथ जिसका कीमत 10 हजार रुपया करीब है खींच लिया। वही साड़ी का पल्ला खींचते हुए अर्धनग्न कर दिया। इज्जत आबरू बचाने के लिए विरोध किया तो जबरन खींचते हुए बाहर लाया। जहां राजेश की पत्नी पूजा देवी हाथ में कुदाल लेकर आई और मुझे मारने लगी। राजेश मंडल ने भी पत्नी के हाथ से कुदाल छीन कर जान मारने की नीयत से सिर पर प्रहार किया। जिससे उसके सिर एवं दाहिने हाथ में चोट लगी है। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शशि कुमार सुमन