Breaking Newsदेशराजनीति

नड्डा फिर बने बीजेपी अध्यक्ष, 2024 तक बढ़ा कार्यकाल।

अध्यक्ष के कार्यकाल को बढ़ाने का प्रस्ताव। दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में पास।


बड़ी खबर दिल्ली से बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से आ रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इस निर्णय का अनुमोदन बीजेपी कार्यकारिणी में हो गया है। इसका औपचारिक एलान खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, जगत प्रकाश नड्डा जून 2024 तक बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे, विश्व की सबसे बड़ी महामारी कोविड का सामना पूरे विश्व को करना पड़ा। कोविड महामारी में बीजेपी प्रमुख ने प्रत्येक तरह से अपनी जिम्मेदारी निभाई, चाहे गावों में मदद पहुंचानी हो या मरीजों को अस्पताल पहुंचाना हो हर जगह पार्टी ने राष्टीय अध्यक्ष के नेतृत्व में बेहतर काम किया है। इसके साथ ही पुरे देश में पीएम मोदी की लोकप्रियता को बढ़ाने में भी जेपी नड्डा का अहम योजदान रहा है। नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते बिहार में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट रहा, महाराष्ट्र में भी हमने बहुमत हासिल किया। यूपी में भी जीते, बंगाल में अच्छा प्रदर्शन रहा। गुजरात में हमने प्रचंड विजय मिली। जेपी नड्डा के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया जाएगा। 2019 से ज्यादा से जायदा सीटें जीती जाएंगी।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *