Breaking Newsक्राइमबिहारमुंगेर

मुंगेर पुलिस ने किया अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन।

हथियार बनाने के उपकरण व अवैध हथियारों के साथ अपराधी गिरफ्तार।


लालमोहन महाराज की रिपोर्ट
मुंगेर,मुंगेर एसपी जे जे रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 22 अक्टूबर को तोफिर दियारा एवं भेलवा दियारा में मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर अवैध आग्नेयास्त्र का निर्माण किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया तथा वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला आसूचना इकाई दल के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सशस्त्र बल के साथ तो फिर दियारा एवं भेलवा दियारा में पहुंचकर तथा उनके आसपास क्षेत्र में छापेमारी कर चार मिनी गन फैक्ट्री चला रहे तस्करों को चार बेस मशीन, एक पिस्टल ,तीन अर्ध निर्मित पिस्टल,एक ड्रिल मशीन, पांच मैग्जीन एवं अन्य हथियार बनाने वाले उपकरणों के साथ सभी चारों तस्कर को गिरफ्तार किया गया । एसपी ने बताया कि इस कांड में छापेमारी के क्रम में मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वर्धा निवासी मो निजामुद्दीन के पुत्र मो अब्दुल सलाम ,मो अब्दुल गनी के पुत्र मो महबूब ,मो शमी उल्लाह के पुत्र मो कामरुद्दीन ,सलीम आलम के पुत्र मो छोटू को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी अभियान में मुफस्सिल थानाध्यक्ष निरीक्षक दलजीत झा, प्रा पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, सशस्त्र बल ,जिला आसूचना इकाई टीम ने मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन व अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण सहित चार अपराधियों क पकड़ने में अहम भूमिका निभाई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *