भाजपा पटना महानगर की प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए सांसद रविशंकर प्रसाद।
भाजपा केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा राजीव नगर,पटना में आयोजित भाजपा पटना महानगर की प्रशिक्षण शिविर को पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद,संगठन महामंत्री भिखू भाई दिलसानिया ने मुख्य रूप से संबोधित किया।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं को मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत के बढ़ते सुरक्षा सामर्थ्य विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षाबलों के आधुनिकीकरण एवं आत्मनिर्भरता पर बल दिया गया,रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए मेक इन इंडिया मुहिम शुरू की गई, वन रैंक वन पेंशन की मांग पूरी करने सहित अनेकों प्रयास से आज पूरे विश्व में भारत की छवि एक सजग एवं शक्तिशाली देश के रूप में बनी है।