Breaking Newsक्राइमदेशपटनापूर्वी चम्पारणबिहार

मोतिहारी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 4 घंटे के अंदर फ्लिप कार्ट कम्पनी से लूटे गए रूपये, 5 हथियार समेत दो लुटेरे गिरफ्तार

मोतिहारी :- नगर थाना अन्तर्गत फ्लिप कार्ट कम्पनी से 05,79,898/-रूपया की लूट का सफल उद्भेदन एवं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है दिनांक-25.12.22 को समय करीब 19:45 बजे सूचना प्राप्त हुई कि नगर थाना अन्तर्गत कोलूहरवा चौक स्थित फिलपकार्ट कम्पनी से पाँच अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर 05.79.898/- (पाँच लाख उन्नासी हजार आठ सौ अंठनवे रूपया) लूट लिया गया। सूचना प्राप्त होते ही नगर थाना कांड संख्या-11/22 दिनांक- 25.12.22 धारा-395 भादचि दर्ज करते हुए अविलंब अपराधियों के सत्यापन एवं गिरफतारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया तथा वायरलेस के माध्यम से सभी थानाध्यक्षों को गहन वाहन चेकिंग का आदेश दिया गया। गठित SIT टीम द्वारा तकनीकी एक अन्य स्रोतों से आसूचना प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार घंटों के अन्दर उसी गैंग के दो आराधियों को लूटे हुए रूपये एवं हथियार के साथ चिरैया ब्लॉक रोड से गिरफ्तार किया गया। उक्त उपलब्धि से नगर थाना लूट कांड का सफल उद्भेदन किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता:-

1. अभिषेक त्रिपाठी पे०-सुनिल मणी त्रिपाठी सा०-राजा बाजार थाना नगर
2. रूपेश कुमार पे० शंभु राय सा०- पाठक टोली पठखौलिया थाना- तुरकौलिया

अभियुक्त अभिषेक त्रिपाठी का अपराधिक इतिहास:-

1. नगर थाना कांड संख्या-483/17 धारा 414 / 34 भा0द0वि० एवं 25 ( 1-bja अधिनियम ।
2 नगर थाना कांड संख्या-650/16 धारा-379/411 भा०द०वि०
3. नगर थाना कांड संख्या-684/16 धारा-379/411 / 34 भा0द0वि० ||
4. नगर थाना कांड संख्या-27/17 धारा-341/323/147/149/353/504/506 भा०च०वि०

*बरामदगी*
1. पिलप कार्ट से लूटा हुआ रूपया :- 04 लाख 90 हजार 280 रूपया
हथियार : पिस्टल -04,+01 कट्टा कुल -05 हथियार
13 जिंदा कारतूस

4. चाकू 01

5. टाटा टियागो कार रजिस्ट्रेशन नम्बर BR-05AB-4865

6. फ्लिप कार्ट दफ्तर से लूटा हुआ काला रंग का बैग -01

17. फ्लिपकार्ट दफ्तर से लूटा हुआ तीन पार्सल

पुलिस टीम-

1. अरुण कुमार गुप्ता, अनु०पु०पदा०, सदर

12. पु०नि० विश्वमोहन चौधरी, थानाध्यक्ष, नगर थाना । 3. ०अ०नि अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना।

4. अ०नि० मनीष कुमार, प्रभारी, तकनीकी शाखा ।
ॐ सिपाही कुमार विरजीवी, तकनीकी शाखा (स) सिपाही नित्यानन्द दूबे, तकनीकी शाखा

11. राजेश कुमार, अनु०पु०पदा०, सिकरहना 2. पु०नि० जयप्रकाश सिंह, ढाका अंचल

3. पु०अ०नि०सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, चिरैया थाना

4. मु0अ0नि0 अवधेश कुमार सिंह, चिरैया थाना। 5. चौकीदार- 3/7 अनवर आलम, चिरैया थाना

16. गृहरक्षक रामप्रकाश सिंह, ओम प्रकाश सिंह,दिनेश प्रसाद
चिरैया थाना गश्ती दल के सभी पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों को आगामी अपराध गोष्ठी में एसपी डॉ० कुमार आशीष द्वारा 10,000 /- रूपया नकद राशि से पुरुस्कृत किया जायेगा। साथ ही, एसआईटी के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। मामले का स्पीडी ट्रायल कर कठोरतम सजा माननीय न्यायालय के माध्यम से अतिशीघ्र दिलाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *