Breaking Newsक्राइमदेशपटनापूर्वी चम्पारणबिहार

मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डेढ़ करोड़ के चरस के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी :- मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मोतिहारी एसपी को सूचना मिली की नेपाली दो तस्कर मादक पदार्थ लेकर आ रहा हैं। सूचना मिलने के बाद एसपी के आदेश पर सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सुगौली, पिपरा कोठी और बंजरिया थानाध्यक्ष के साथ एक टीम बना कर छापेमारी की गई, इस दौरान बंजरिया थाना के सिंघिया गुमटी के पास से दो युवक को संदिग्ध स्थिति में हिरासत में लिया गया, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से छह किलो 52 ग्राम चरस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। जब्त चरस की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में लगभग डेढ़ करोड़ रुपया आंकी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल से मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी. सूचना प्राप्त होने के बाद सुगौली, बंजरिया और पिपराकोठी थानाध्यक्ष की एक टीम बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.गठित टीम ने सिंघिंया सागर के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोका और जांच की. तो उनके पास से छह पैकेट मिले. जिन पैकेटों की जांच की गई, तो उसमें चरस था.

वही, गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है. ताकि इनके फॉरवार्ड-बैकवार्ड लिंकेज का पता लगाया जा सके. गिरफ्तार दोनों नेपाली नागरिक के पास से एक-एक किलो का छह पॉकेट में रखे छह किलो 52 ग्राम चरस और एक बाइक जब्त किया गया है. गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। गिरफ्तार तस्करों में एक नेपाल के बारा जिला के कलैया थाना क्षेत्र के रहने वाले राकेश यादव और दूसरा राजेश यादव नेपाल के परसा जिला का रहने वाला है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *