करंट की चपेट में आने से नाबालिग की मौत, परिवार में मचा कोहराम
मुजफ्फरपुर :- मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में बिजली की चपेट में आने से एक नाबालिक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। वही मृतक बच्चे की पहचान औराई थाना क्षेत्र के औराई निवासी मोहम्मद मोसिम के 16 वर्षीय पुत्र मोहम्मद राजा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार औराई प्रखंड कार्यालय के अंदर वह पेड़ पर जिलेबी तोड़ने आया था। इसी क्रम में 11 हज़ार वाट बिजली की चपेट में आने से राजा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा कि मृतक राजा के पिता गांव में ही मेहनत मजदूरी करके परिवार का जीवन यापन करते हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। परिवार का भी रो रो कर बुरा हाल है। वहीं मामले की सूचना पर पहुंची औराई थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है