Breaking Newsदेशपटनाबिहार
मौसम विभाग ने कर दी भविष्यवाणी, अब किसान दहशत में
मौसम विभाग ने कर दी भविष्यवाणी अब किसान दहशत में
पटना,
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी कर दी कि शनिवार के दिन बारिश होने की संभावना है जहां इसको लेकर दलहन की खेती करने वाले किसानों में दहशत है। किसानों का कहना है कि प्रकृति को कोई रोक नहीं सकता है। लेकिन यदि मसूर की खेती करने वाले किसान के खेतों में तेज बारिश हुई तो उनके सारे फसल चौपट हो जाएंगे। इस समय अधिकांश खेतों में मसूर के फूल आ चुके हैं और ऐसे में यदि बारिश हो | जाती है तो पूरा फसल नष्ट हो जाएगा। गेहूं के पौधे को उतना हानि | नहीं होगा जितना दलहन के फसलों को नुकसान होगा। लिहाजा बाढ़ अनुमंडल के किसानों की निगाहें इंद्रदेव भगवान की तरफ लगाकर बैठे हुए हैं और भगवान से मना रहे हैं कि बारिश ना हो।