रंगदारी से व्यवसाय हैं परेशान
बाढ़।
इन दिनों अपराधियों के आतंक से स्टेशन रोड के व्यवसायी लोग परेशान हैं। करीब डेढ़ दशक पहले बाढ़ स्टेशन रोड इलाके में जमकर रंगदारी मांगने का मामला का प्रचलन था जो कि हाल के दिनों से थम गया था। लेकिन 3 दिन पहले एक रेडीमेड व्यवसाई से रंगदारी मांगने के दौरान उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया था जिसकी गुथ्थी अभी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई है। वहीं दूसरी तरफ एक चावल व्यवसाई से रंगदारी मांगने का मामला की चर्चा स्टेशन बाजार में सुनने को मिले। जबकि पुलिस से इस बाबत पूछताछ | की गई तो पुलिस ने अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिलने की बात कहते हुए मामले पर पर्दा डालने का काम किया। लेकिन व्यवसाई संवर्ग में रंगदारी मांगने को लेकर दहशत का आलम देखा जा रहा है।