मेहंदिया पुलिस ने नट बिगहा में चलाई छापेमारी अभियान|
कलेर| पहलेजा के नटबिगहा में शराबबंदी कानून को लेकर मेहंदिया पुलिस के द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। हालांकि पुलिस के आने के पहले ही शराब माफियाओं को भनक लग चुकी थी जिस कारण शराब कारोबारी एवं पियक्कड़ मौके से भागने में सफल रहा वही मेहंदिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि नट बिगहा में शराब बिक्री का सूचना मिली थी जिसको लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया है हालांकि शराब कारोबारी एवं पियक्कड़ मौके से फरार होने में सफल रहा है। उन्होंने बताया कि जो भी शराब कारोबार में सनलिप्त होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा जल्दी शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराबबंदी कानून को लेकर मेहंदीया पुलिस अपने क्षेत्र में शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान के साथ रात्रि गश्ती के दौरान भी शराब कारोबारी पर नजर रखी हुई है और वही कारण है कि आए दिन शराब कारोबारी जेल भेजे जा रहे हैं।