Breaking Newsदेशपटनाबिहार

शेखपुरा में करंट लगने से जीविका कर्मी की मौत, दुकान के शटर में करंट आने से हुई घटना

शेखपुरा :- शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गगौर गांव में जीविका ग्रामीण बाजार की दुकान में स्टोर मैनेजर के तौर पर कार्यरत जीविकी दीदी की मौत करंट की चपेट में आकर हो गई। मृतक की पहचान गगौर गांव निवासी रहीस कुमार की 27 वर्षीय पत्नी अनुपम कुमारी के रूप में हुई ।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

दरअसल बुधवार की शाम को अनुपम कुमारी ग्रामीण बाजार की दुकान का शटर बंद कर रही थी। इस दौरान वह शटर में प्रवाहित विद्युत की चपेट में आकर वह बुरी तरह घायल हो गई। घटना के बाद जानकारी मिलने के बाद कोरमा थाने की पुलिस भी शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंची। घटना के बाद महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला के दो पुत्र सहित तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। जिसमें एक लड़की और दो लड़का है। पति किसान हैं और मृतक महिला अनुपम कुमारी जीविका स्टोर में मैनेजर थी। उसी से अपना घर का भरण पोषण करती थी।

घटना में बिजली विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि करंट आने की जानकारी 4 दिन पहले जीविका विभाग को दी गई थी। लेकिन कोई कर्मी ठीक करने नहीं आया। जिसके कारण घटना घटी। बाद में पुलिस ने मृतका की लाश को जब्त कर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *