चिराग पासवान बोले- सीएम नीतीश कुमार अपराधियों को दे रहे संरक्षण, जाने सांसद ने क्यों लगाया यह गंभीर आरोप…

शेखपुरा :- सांसद चिराग पासवान गुरुवार को शेखपुरा पहुंचे। विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है, चिराग ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा है की बिहार में अपराधियों को सीएम का संरक्षण है। आय दिन बिहार में हत्याएं हो रही है लूट हो रहा है लेकिन अपराधी तथ्य के अभाव में छोड़ दिए जा रहे है यह संरक्षण नही तो और क्या है, सांसद चिराग ने यह भी कहा है की बिहार में अगलगी हो रही है सैकड़ो परिवार बेघर हो गए है, कई जगहों पर हत्याएं हो रही है लेकिन सीएम नीतीश कुमार पीएम की कुर्सी के लालच में दिल्ली का दौरा कर रहे है।
चिराग पासवान ने सीएम पर हमला करते हुए कहा है की उन्हें बिहार की चिंता बिलकुल नही है वे दिल्ली में घूम रहे है और यहां बिहार जल रहा है। बिहार में कुछ भी इससे सीएम नीतीश कुमार को कोई फर्क नही पड़ता है। दरसल सांसद चिराग पासवान शेखपुरा छात्र की एक माह पहले हुई मौत मामले को लेकर आये थे जहां उन्होंने उनके घर जाकर मृतक छात्र की तेलचित्र पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी, दरसल छात्र ने पटना में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था और घटना की जानकारी पर सांसद चिराग उन्हें श्रद्धांसुमन देने पहुंचे थे जहां सीएम पर वे लगातार हमलावर दिखे।
इसके बाद वे अरियरी प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन रही पिंकी सिन्हा की निधन पर उनके गांव ससबहना पहुंचकर मृतका के परिवार वालों से मिलकर ढांढस बंधाया। वही, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष और शहर के ट्रैक्टर शोरूम मालिक के घर पिछले दिनों हुई भीषण चोरी की खबर सुनकर सांसद उनके यहां भी पहुंचे। साथ ही इस चोरी की घटना में अब तक अपराधियों तक पुलिस के न पहुंचने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस घटना का उद्भेदन कर अपराधियों को पकड़ने की मांग की।