इंस्पेक्टर का हाथ टूटा, पंचायत समिति सदस्य बैलेट पेपर ले भागने मे गिरफ्तार, विधायक के ऊपर आदर्श आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज। देखे विधान परिषद चुनाव की झलकियां।


पटना, 24 विधान परिषद सीट पर चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे है। छिट पुट घटनाओं को छोड़कर सारे जगहों से शांतिपूर्ण मतदान की खबर आ रही है। वही औरंगाबाद के बेलाई के क्षेत्र संख्या 18 की पंचायत समिति सदस्य रिंकू देवी बैलेट पेपर लेकर मतदान केंद्र से भाग रही थी तभी समय रहते वहां मौजूद पुलिस एवम मतदान पदाधिकारी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मीडिया खबरों के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रिंकू देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दे दिया है, वही दूसरी ओर भोजपुर में पदाधिकरियो से भरी स्कोर्पियो पूल से नीचे गिर गया जिससे जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी बिनोद कुमार एवम पिरो थानाध्यक्ष रामबिलास प्रसाद घायल हो गए जिससे थानाध्यक्ष का हाथ ही टूट गया। अफरातफरी के बीच घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। एक और खबर आ रही है फुलवारिसरीफ से जहां विधायक गोपाल दास अपनी पार्टी का झंडा अपने वाहन पर लगाकर मतदान स्थल पर आ गए। पूछने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने उनके खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने की बात कही।
वही नीतीश कुमार ने आज सुबह पटना मे जदयू गठबंधन की जीतने की बात कही, देखे वीडियो।
कुणाल भगत