Breaking Newsक्रिकेटखेल

भारत बना 2024 टी 20 विश्व विजेता, बारबाडोस में लहराया भारत का तिरंगा ।

विराट बने मैन ऑफ़ द मैच , बुमराह मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट । टूर्नामेंट जीतने के साथ ही विराट और रोहित ने अंतरराष्ट्रीय टी 20 फॉर्मेट को कहा अलविदा ।

राजीव रंजन की रिपोर्ट –

2024 टी 20 विश्व कप का खिताब भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में अपने नाम कर लिया । दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने सात रन से जीत दर्ज की । बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी , पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया । पहले बल्लेबाजी करने उतनी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 34 रन पर ही भारत ने अपने तीन विकेट क्रमशः रोहित शर्मा , विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सुर्यकुमार यादव के रूप में गवा दिए । लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच रहे अक्षर पटेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर चार छक्के और एक चौके की मदद से शानदार 47 रन बनाए, उन्होंने दूसरे छोर पर खड़े भारतीय पूर्व कप्तान और महानतम बल्लेबाज विराट कोहली का भरपूर साथ निभाया। विराट कोहली एक छोर पर डटे रहे और गेम को चलाते रहे , विराट ने अपने बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए शानदार 59 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली , उनकी इस शानदार पारी के बदौलत भारतीय टीम 176 रन बनाने में कामयाब रही ।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही , 12 के कुल स्कोर पर ही उनके दो प्रमुख बल्लेबाज हेंड्रिक्स और मार्क्रम आउट हो गए । इसके बाद डी कॉक और स्ट्रबस् ने पारी को संभाला। स्ट्रबस् के आउट होने के बाद क्लासेन मैदान पर आए और उन्होंने शानदार 27 गेंद पर 52 रन की पारी खेली , दूसरी पारी की 15वें ओवर में गेंदबाजी करने आए अक्षर पटेल को क्लासेन ने टारगेट बनाया और अक्षर के एक ही ओवर में दो चौके और दो छक्के लगा डाले , और मैच को अचानक साउथ अफ्रीका की ओर मोड़ लिया । दूसरी पारी के 15वें ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंद में मात्र 30 रन की आवश्यकता थी और मैच भारत के हाथ से फिसल रहा था , लेकिन भारतीय गेंदबाज हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने अंतिम पांच ओवर में जबर्दस्त गेंदबाजी की और अंतिम पाँच ओवर में मात्र 23 रन ही खर्च किए , जिसके बदौलत भारत ने 7 रनों से मैच जीतकर इतिहास रच दिया। खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे क्लासेन को हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाया ।

तो वहीं भारत के रन मशीन और फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट को अलविदा कह दिया । मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतना उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण मोमेंट में से एक है।


तो वहीं राहुल द्रविड़ का भी भारतीय कोच के रूप में ये आखिरी टूर्नामेंट था ।

वहीं भारत ने इतिहास दोहराते हुए 2007 के बाद पुनः 2024 में टी 20 विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया और 11 साल के सूखे को भी खत्म कर दिया, आपको बता दें कि भारत ने इससे पहले अपना अंतिम आईसीसी टूर्नामेंट 2013 में महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में जीता था।

वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में इस विश्व कप में भारत ने कई पुराने हिसाब को भी चुकता कर लिया है, सबसे पहले तो सुपर आठ के मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखाया और 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लिया, तो वहीं सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर 2022 विश्व कप सेमीफाइनल का भी बदला लिया ।

वहीं पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा इस पूरे टूर्नामेंट में सारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाए और उन्हें हर एक खिलाड़ी पर नाज है। साथ ही साथ उन्होंने करोड़ों भारतीय फैंस को उनके समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद दिया। टी20 विश्व कप जीतने के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *