मोतिहारी कांड में पुलिस हेडक्वार्टर का दावा, मिथाइल अल्कोहल से बनी थी जहरीली शराब; FSL रिपोर्ट से होगा और खुलासा
पटना : मोतिहारी मामले पर सीआईडी के एडीजी जितेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहां की 14/15 अप्रैल को मोतिहारी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया। एसपी मोतिहारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी लोगो को अस्पताल पहुंचाया,और प्रशासन ने डोर टू डोर कैंपेन चलाया गया। 7 लोगो का पोस्टमार्टम कराया गया। अभी 25 इलाजरत,10 निजी अस्पताल,15 सदर अस्पताल में भर्ती है। जांच के पश्चात ही मौत के कारण अस्पष्ट हो सकता है, हालाकि पोस्टमार्टम के प्राथमिक दृश्यता में जहरीली तरल पदार्थ से हुई है। 5 केस दर्ज किए गए हैं। 5 केस में 25 लोगो पर करवाई की गई है।
जिला पुलिस ने करवाई करते हुए 128 लोगो को शराब के कारोबार में संलिप्त लोगो को गिरफ्तार किया गया है,इस अभियान में 917 लीटर देसी शराब,10 लीटर विदेशी शराब, एएलटीएफ के 2 प्रभारियों (सदर और अरेराज) को निलंबित किया गया है,साथ ही 5 थानाप्रभारी को भी निलंबित किया गया है।अभी तक जो शराब प्रयोग हुआ है मिथाइल अल्कोहल प्रयोग हुआ है। जो बाहर से मंगाया गया था। ये मिथाइल अल्कोहल स्प्रिट के फॉर्म में मंगाया गया था।
वही, मोतिहारी में शराब बनाने के लिए माफियाओं ने मिथाइल अल्कोहल का इस्तेमाल किया था। इस केमिकल को स्प्रीट के रूप में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से मंगवाया गया था। इसी केमिकल का इस्तेमाल कर माफियाओं ने जहरीली शराब बना दी। इसे पीने से सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 26 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को इस बात की पुष्टि बिहार पुलिस मुख्यालय ने किया है।