
बेगूसराय :- बेगूसराय में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बिजली विभाग की टीम ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान बिजली चोरी के मामले में 5 लोगों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। शाहपुर विद्युत प्रशाखा के कनीय अभियंता नितेश यादव ने विद्युत चोरी के मामले में सेमरिया गांव के 5 लोगों पर विद्युत चोरी के मामले में केस दर्ज कराया है। शाहपुर थाने में जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है उनमें सेमरिया गांव के आलोक कुमार यादव, छतेश्वर ओझा, गेना यादव, लालू यादव व लक्ष्मण यादव हैं। विद्युत चोरी के मामले में केस दर्ज कराते हुए ₹ 128494 का जुर्माना भी लगाया गया है। बताया जाता है कि इस कार्रवाई के बाद अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों में खलबली मच गयी है।