पटना :- पटना जिले के पालीगंज नगर बाजार के सब्जी मंडी दुकानदारों ने दुसरे दिन भी नये सब्जी मंडी में रोशनी एवं सुरक्षा की मांग करते हुये अपनी दुकान बंद कर दिया। दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन के द्वारा जो नये सब्जी मंडी रामजानकी मठ के जमीन पर बनाया गया है उसपर किराया अधिक वसुली जा रही है। लेकिन प्रशासन के द्वारा न तो सब्जी मंडी में लाईट का प्रबंध किया गया है। न ही सुरक्षा मुहैया कराया गया है। सब्जी मंडी जाने वाले रास्ते भी पुरी तरह कीचड़ में तबदील है।
वही, सब्जी दुकानदारों की हड़ताल के सूचना मिलते ही पालीगंज एसडीएम जयचंद्र यादव, थानाध्यक्ष बिजय कुमार गुप्ता ने दलबल के साथ मौके पर शुक्रवार की देर रात थाने में पहुुंचकर दुकानदारों से बातचीत कर हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया। लेकिन फिर शनिवार को सुबह से सब्जी दुकानदारों ने अपनी मांगो को लेकर सब्जी दुकान नहीं खोला। और विरोध प्रदर्शन करने लगे।
वहीं इस दौरान सब्जी के लिये आम नागरिको को काफी परेशानी का सामना झेलना पड़ रहा है। इस संबंध मे एसडीएम जयचंद्र यादव ने बताया कि जो दुकानदार नये सब्जी मंडी में दुकान नहीं ले जाते है। उनपर विधि सम्मत कारवाई की जाएगी। एसडीएम के कड़े तेवर देख अधिकांश दुकानदार शनिवार की देर शाम से नये सब्जी मंडी में दुकान खोल दिया।